@. हृदयविदारक… ★. 3 साल की शिवानी के सर से उठा मां बाप का साया… ★. शिवानी के रोने चिल्लाने पर ना मम्मी आएगी ना पापा…! रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

463

@. हृदयविदारक…

★. 3 साल की शिवानी के सर से उठा मां बाप का साया…

★. शिवानी के रोने चिल्लाने पर ना मम्मी आएगी ना पापा…!

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
———————————————
अल्मोड़ा बस हादसे में एक बेहद ही हृदयविदारक घटनाएं सामने आ रही है । ये है 3 साल की शिवानी… आज पहाड़ बस हादसे में अपने माता पिता को खो चुकी है.. इसे नहीं पता कि अब इसके रोने चिल्लाने पर ना मम्मी आएगी ना पापा…!
ये खुद भी घायल है.. सर पर टांके आए हैं…पसली टूट गई है और फेफड़ो में शायद खून घुस गया है.. ये दर्द से रो रही है.. पर उससे ज्यादा ये अपनी मम्मी के पास ना होने से रो रही है… जब ये थोड़ा सा भी बीमार पड़ती होगी तो इसकी मम्मी तुरंत इसे अपनी गोद में सुलाती होगी…पर आज ये अपने सबसे बड़े जख्म से जूझ रही है… इसे आज अपनी मम्मी और पापा की सबसे ज्यादा जरूरत थी.. पर वो आज नहीं हैं… ये बस रो रही है…मम्मी मम्मी चिल्ला रही है.. इसका रोना हम सभी का दिल पसीज आएगा
हे ईश्वर… ऐसे दिन किसी बच्चे को ना दिखाए….😪😪