अवकाश घोषित नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल.. जिले में भारी बारिश की संभावनाओं के चलते छुट्टी घोषित..डीएम ने जारी किया आदेश..

402

अवकाश घोषित
नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल..
जिले में भारी बारिश की संभावनाओं के चलते छुट्टी घोषित..डीएम ने जारी किया आदेश..

नैनीताल-पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने कल भी जिले में रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब एक बार फिर नैनीताल जिले में अवकाश घोषित कर दिया गया है। नैनीताल डीएम द्वारा जारी आदेश में कल यानी सोमवार को बजी अवकाश रहेगा,
डीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नैनीताल में कही कहीं पर भारी से भारी बारिश हो सकती है और कहीं पर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है, जिसके चलते पहाड़ और मैदानी इलाकों में नदी नाले गधेरों में अधिक जल प्रवाह हो सकता है इस आदेश में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा के चलते सभी स्कूलों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि आगनवाड़ी केंद्रों के साथ 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे अगर किसी स्कूल ने इस आदेश का पालन नहीं किया उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
मौसम विभाग ने नैनीताल को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में तेज तो कहीं माध्यम वर्षा हो सकती है।