अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत..एसडीएम को दिया शिकायती पत्र कहा इस पर हो कार्रवाई….बाहरी लोगों पर ये आरोप कार्रवाई की मांग..रिपोर्ट चन्दन सिंह बिष्ट स्टार खबर भीमताल

576

धानाचूली में वन पंचायत में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ उप जिलाधिकारी से की शिकायत

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारी:
धारी क्षेत्र वनपंचायत रौलजांगल अघरिया में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ एसडीएम को शिकायत कि है। प्रशासन पूर्व में कई जगहों पर अवैध निर्माण को धराशायी करा चुका है। वहीं अवैध कब्जों और निर्माण का भी चिह्नीकरण चल रहा है। इधर धानाचूली के निकट भी अवैध कब्जा कर निर्माण का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीम धारी से की है । क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से भवनों का निर्माण चल रहा हैं। फल गोदाम के लिऐ वन पंचायत से सड़क के किनारे जमीन लेकर आवासीय काॅलोनियां बनाई जा रही है । पूर्व सरपंच रौलजांगल सुरेश चन्द्र ने बताया धानाचूली बाजार में वनपंचायत रौलजागंल के अन्तर्गत अतिक्रमण कर दुकान निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसकी जांच कर शिकायती पत्र एसडीएम धारी को सौंपा गया है । पूरा क्या मामला है इस पत्र को पढें……..