@चारधाम और पर्यटन सीजन शुरू होना के चलते परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है…. ★यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू…… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

36

@चारधाम और पर्यटन सीजन शुरू होना के चलते परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है….

★यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू……

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

उत्तराखंड – चारधाम और पर्यटन सीजन शुरू होते ही परिवहन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। एआरटीओ राजेंद्र विराटीया द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे है पिछले दो दिनों में उनके द्वारा 89 वाहनों के चालान काटे गए व 6 टैक्सी स्कूटियों को सीज किया है। वहीं एक बस में ओवर लोडिंग किये जाने पर चालान काटा गया है। एआरटीओ राजेंद्र विराटीया ने बताया कि पर्यटन और यात्रा सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा रेश ड्राइविंग और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दो टीम का गठन किया गया था जिसमें से एक टीम का नेतृत्व वह खुद कर रहे है जो मसूरी झड़ी पानी देहरादून रोड पर कार्रवाई कर रही है वह दूसरी टीम परिवहन अधिकारी महिपाल पपोई के नेतृत्व में कार्यवाही की रही है । उन्होने कहा कि कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों के फिटनेस ,परमिट प्रदूषण, बिना लाइसेंस बिना हेलमेट ओवर लोडिंग आदि अभियानों के तहत 89 वाहनों के चालान किये गए व 6 टैक्सी स्कूटियों को सीज किया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्कूटी संचालकों द्वारा मसूरी गांधी चौक पिक्चर पैलेस अपर माल रोड व अन्य जगहों पर स्कूटीयां खडी किये जाने से यातायात व्यवस्था में दिक्कत आ रही है जिसको लेकर एसडीएम मसूरी डा0 दीपक सैनी की अध्यक्षता में बैठक की जानी है व एसडीएम के निर्देशों के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।