@ उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट…. ★इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल…. ★मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया…. ★रिपोर्ट ब्यूरो स्टार खबर नैनीताल,…

162

@ उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट….

★इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल….

★मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया….

★रिपोर्ट ब्यूरो स्टार खबर नैनीताल,…

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। बता दें
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कई हिस्सो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त,को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 एवं 14 अगस्त, को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी प्रकार को कोई अप्रिय घटना से सावधानी को ध्यान में रखते हुए जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 14 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता गया है । जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र 14 अगस्त को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।