@चमोली गढ़वाल के पगनो गांव में तबाही… ★स्थानीय लोगों के घरों में घूसा पानी ओर मलवा.. रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल

56
Oplus_131072

@चमोली गढ़वाल के पगनो गांव में तबाही…

★स्थानीय लोगों के घरों में घूसा पानी ओर मलवा..

रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल

उत्तराखंड/
जोशीमठ के अंतर्गत आने वाला पगनो गांव में एक बार फिर से आपदा जैसे हालात बन चुके हैं आपको बता दें कि दूरस्थ गांव पगनो विगत कई वर्षों से दरार एवं भूस्खलन का दंश झेल रहा है यहां आज भी गांव के ठीक ऊपर ऊंची पहाड़ियों से मिट्टी का मालवा बह कर सीधा ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है जिस कारण एक बार फिर से पगनो गांव के स्थानीय ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ चुकी है।

आपको बता दें की पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है देर शाम से ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते अब एक बार फिर से पगनो गांव खतरे की जद में पहुंच चुका है यहां देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिस मूसलाधार बारिश का असर पगनो गांव के ठीक ऊपर पहाड़ियों पर पड़ चुका है बता दें कि लगातार मिट्टी के मालवा के साथ जहरीले सांप बिच्छू अन्य विशाल विषैले जीव जंतु बह कर ग्रामीणों के घर आंगन तक पहुंच रहे हैं जिस कारण अब पूरे गांव को खतरा बन चुका है ,

यहां तक की दर्जनों घरों में मोटी मोटी दरार पड़ चुकी है दर्जनों घरों में मिट्टी का मालवा भर चुका है जिसके चलते पूरे गांव में इस वक्त दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

बड़ी बात तो यह है कि पिछले दिनों भी इस गांव में जबरदस्त आपदा जैसे हालात बने हुए थे और एक बार फिर से ग्रामीणों की मुसीबत और बढ़ चुकी है तो वही एक और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शासन और प्रशासन कोई भी ग्रामीणों शुध नहीं ले रहा है।

तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली है देख सकते हैं आप किस तरह से पगनो गांव अब पूरी तरह से खतरे की जद में पहुंच चुका है।