@ दुखद…… ★आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे भाई बहन की हुई मौत….. रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

137

@ दुखद……

★आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे भाई बहन की हुई मौत…..

रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

उधमसिंहनगर/ खटीमा विकासखंड क्षेत्र के सैजना गांव में खेत में धान की रोपाई कर रहे सगे भाई बहन के आकाशी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह दोनो भाई बहन अपने खेत मे काम कर रहे थे अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण दोनो खेत में ही मूर्छित हो गए पास ही काम कर रहे परिजनों की नज़र जब उन पर पड़ी द्वारा उन्हें आनन फानन में खटीमा के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ निशिकांत ने जांच उपरांत दोनो भाई बहनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा दोनो सगे भाई बहनों ने आकाशीय बिजली की वजह से अपनी जान गंवा दी।घटना के उपरांत मृतक भाई बहनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही सैजना गांव शोक की लहर छा गई है। उक्त घटना उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। दोनो भाई बहन के शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही गतिमान है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि आकाशी बिजली गिरने के कारण आज दो सगे भाई बहनों की मृत्यु हो गई है। जिनके परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्यवाही गतिमान कर दी गई है।