@. तिरंगा यात्रा… ★. खनस्यूं में भी वन विभाग के अधिकारी ने निकाली तिरंगा यात्रा ★. वन क्षेत्राधिकार ने बच्चों को शहीद हुए क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं से कराया अवगत रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

157

@. तिरंगा यात्रा…

★. खनस्यूं में भी वन विभाग के अधिकारी ने निकाली तिरंगा यात्रा

★. वन क्षेत्राधिकार ने बच्चों को शहीद हुए क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं से कराया अवगत

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा खनस्यूं
भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल ओखलकांडा रेंज वन क्षेत्राधिकार एवं थानाध्यक्ष खनस्यूं ने संयुक्त रूप से ओखलकांडा के खनस्यूं में तिरंगा यात्रा निकाली गई हाथों में तिरंगा थामें छात्र-छात्राएं एवं वन कर्मी देशभक्ति से ओतप्रोत जोशीले नारे लगाए । साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत से माहौल को जोशीला बना दिया। तिरंगा रैली वन विभाग के कार्यालय से एवं थाना खनस्यूं से होते मुख्य मार्गों से होते हुए खनस्यूं के बाजार तक पहुंची। खनस्यूं के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बच्चों को संबोधित करते हुए वनक्षेत्राधिकार धीरज कुमार जोशी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं से सभी को अवगत कराया। इस दौरान सभी ने तिरंगे का सम्मान और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी धीरज कुमार जोशी, थानाध्यक्ष रोहिताश सागर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शुसीला जोशी वाईन द्वारा तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान साल राजीव कुमार ग्राम प्रधान खनस्यूं कमला भंडारी ने प्रतिभाग किया। तथा वन विभाग के वन दरोगा सुनील कुमार टम्टा, वन दरोगा हेमराज पटियाल वन दरोगा चन्द्रशेखर भट्ट वनआरक्षी बालम शाही ,खीम चन्द्र भट्ट ,तेजराम चन्द्रशेखर टम्टा,मोहन चन्द्र,सतीश चन्द्र, सुरेश चन्द्र और थाना खनस्यूं और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।