@किराये पर ली बाइक में लगी आग… ★समय रहते बाइक व सवार दोनों को बचा लिया

10

@किराये पर ली बाइक में लगी आग…

★समय रहते बाइक व सवार दोनों को बचा लिया गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल घूमने के लिए आए ग्रेटर नोएडा के पर्यटक शेखर व उनकी दोस्त की बाइक के इंजन में लगी आग बता दें मामला आज पाइंस के पास 10.30 का है, जब शहर से कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक UK04TB 8090 रॉयल इनफील्ड बुलट जो घूमने के लिएबकिराए पर ली थी अचानक चलते चलते बाइक के इंजन में आग लग गई, गनीमत रही की उसी स्थान फायर टीम जंगल में लगी आग को काबू करने में लगी थी, और साथ ही चीता मोबाइल राणा भी वहीं पर मौजूद थे,उन्हें बाइक में लगी आग की सूचना मिलते ही वह फायर सिलेंडर को लेकर उस स्थान पर पहुँचे और बाइक में लगी आग को तुरंत बुझा दिया ,जिससे बुलट और पर्यटक दोनों को सुरक्षित बच गए । पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस की तत्परता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।