कुकना क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने डीएम को सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र  लंबे समय से मांगों को पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों से किया जा रहा‌ है पत्राचार ,लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं-  मदन नौलिया (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

234

कुकना क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने डीएम को सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र

लंबे समय से मांगों को पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों से किया जा रहा‌ है पत्राचार ,लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं-  मदन नौलिया

(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र कुकना गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता नौलिया के प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने शुक्रवार को जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल को दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत कुकना कविता नौलिया के प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने बताया कि लंबे समय से मांगों को पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, कैडागांव हाईस्कूल का उच्चीकरण करने के साथ शिक्षकों की नियुक्ति, कैड़ागांव से रीठा साहिब मोटर मार्ग, न्याय पंचायत सुनकोट में एडीओ की पूर्ति, जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए फेंसिंग का कार्य, फसलों की सिंचाई के लिए सिंचाई टैंक, कुकना से देवली मोटर मार्ग और कुकना में ग्राम प्रहरी की नियुक्ति ढोलीगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी वाहन की व्यवस्था, ढोलीगांव में पूर्व में स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि मांगों को लेकर नैनीताल के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपा।