@. दुखद… ★. अंगनार के हमले में ज्योलीकोट के ग्रामीण की मौत ★. खेत पर गाय के लिए चारा लेने गए थे तभी अचानक से अंगनार के झुंड ने किया हमला रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

327

@. दुखद…

★. अंगनार के हमले में ज्योलीकोट के ग्रामीण की मौत

★. खेत पर गाय के लिए चारा लेने गए थे तभी अचानक से अंगनार के झुंड ने किया हमला

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ज्योलीकोट ,नैनीताल
नैनीताल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण खेत में काम कर था। तभी अचानक ग्रामीण पर अंगनार के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई। घटना नैनीताल जिले के ज्योलीकोट ग्राम चोपड़ा गांव की है। ग्रामीण भीम सिंह रावत (उम्र 55) साल अपने खेत पर गाय के लिए चारा लेने गए थे तभी अचानक से अंगनार के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। आनन फानन में परिजन उनको लेकर उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचे। जहां से उनको सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीज का करीब 8 घंटे तक उपचार चला। देर रात 11:30 ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया।