@. बग्वाल… ★. देवीधुरा बग्वाल मेले का केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा करेंगे उद्घाटन ★. बग्वाल मेले मे 11 दिन तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 16 से मेला, 19 को बग्वाल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

96

@. बग्वाल…

★. देवीधुरा बग्वाल मेले का केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा करेंगे उद्घाटन

★. बग्वाल मेले मे 11 दिन तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 16 से मेला, 19 को बग्वाल

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देवीधुरा:
मां वाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 16 अगस्त को सांगी पूजन के साथ मेला शुरू होगा। इस दिन मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा करेंगे। 11 दिन तक मेले में तमाम धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन बग्वाल खेली जाएगी।देवीधुरा के बग्वाल मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि 16 अगस्त को केंद्रीय | राज्य मंत्री मेले काउद्घाटन करेंगे। उसके बाद विधि-विधान के साथ 11 दिनों तक मां वाराही शक्तिपीठ की विशेष पूजा की जाएगी। 18 अगस्त को मंदिर परिसर में रोटरी क्लब हल्द्वानी रक्तदान शिविर लगाएगा। 19 अगस्त को बग्वाल होगी। इस दिन मुख्य अतिथि सीएम धामी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। 20 अगस्त को मां वाराही का डोला ताम्र मंजूषा समेत चार खाम सात थोक की सहायता से मच्वाल शिखर की परिक्रमा के लिए ले जाया जाएगा
जाएगा। समाज कल्याण विभाग 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का लगाएगा। 22 अगस्त को सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी आंखों का कैम्प लगाएगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन झांकी के साथ मेले का समापन होगा। जबकि 11 दिनों तक संस्कृति विभाग से आई टीम हर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी।