@देहरादून महिला आयोग की अध्यक्ष सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिली… ★विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

93
Oplus_131072

@देहरादून महिला आयोग की अध्यक्ष सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिली…

★विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

देहरादून/ देहरादून आईएसबीटी में मानसिक रूप से विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता से मुलाकात की।

राजकीय बालिका निकेतन पहुंच कर उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ पीड़िता किशोरी से उसका का हाल जाना।महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी लेने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि मामले में गंभीरता से गहन जांच करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें कोई भी आरोपी कोई भी साक्ष्य छूटना नहीं चाहिए। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके माता पिता भी नहीं हैं। फिलहाल पीड़िता को बालिका निकेतन में रखा गया है।

महिला आयोग की आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण व संवेदनशील प्रकरण में पुलिस व सीडब्ल्यूसी की मुस्तैदी से शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। कोई भी आरोपी कानून से नहीं बच सकता है। आपको बता दें कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस ने चिन्हित सभी आरोपियों की पहचान पीड़िता से फोटो के माध्यम से कराई,
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राजधानी देहरादून रेप कैपिटल बनती जा रही है।

उत्तराखंड में रुद्रपुर, अंकिता भंडारी हत्याकांड तमाम ऐसी घटनाएं हैं। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार सोई हुई है और राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। कांग्रेस इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक जोर-शोर से उठाएगी।