नंदनी बिष्ट के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता आँलसेंट स्कूल..पहली ब्लाक प्रमुख ने दी खिलाडियों और आयोजकों को बधाई..बेटियां दिखा रही हैं नैनीताल के मैदान में हुनर..

167

नैनीताल – नैनीताल डीएसए मैदान में खेली जा रही बालिका फुटबाँल प्रतियोगिता में रोमांच बढने लगा है..पिछले कई दिनों से नैनीताल की बेटियां डीएसए मैदान में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल व कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में नैनीताल की बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं..गुरुवार को खेले गये मुकाबलों में भी काफी रोमांच दिखाई दिया है..आज खेले गये मुकाबलों में यूपी उत्तराखण्ड की पहली ब्लाक प्रमुख शांति बिष्ट ने मैच का सुभारंभ किया और खिलाडियों का परिचय लिया..इस दौरान शांति बिष्ट व उनके पति हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी खिलाडियों को सुभकामनाएं दी..

गुरुवार को खेले गये तीन मुकाबलों में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और आँलसेंट कालेज ने अपने मुकाबले जीते हैं जब्कि एमएल साह व सैनिक स्कूल ब्लू का मैच बराबरी पर खत्म हुआ है..पहले मुकाबले में एमएल साह हिंदी मीडियम व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें हाफ तक एमएल साह की प्रियंका के एक गोल से आगे रही लेकिन दूसरे हाँफ में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की जोबिया ने गोल मारकर टीम की वापसी कर दी..दूसरे मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला गया. दोनों टीमें दमखम के साथ मैदान में उतरी तो पहला हाफ बराबरी पर रहा..

दूसरे हाफ में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सैनिक स्कूल पर बबली और साक्षी के 1-1 गोल से 2 गोलों से जीत दर्ज कर ली..मुकाबले की तीसरा और अंतिम मैच आँलसेंट कालेज नैनीताल और एमएल साह के बीच खेला गया इस मुकाबले में नंदनी बिष्ट के हरफनमौला प्रदर्शन से आँल सेंट कालेज ने एमएल साह बालिका विघा मंदिर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया..इस मैच में तीनों गोल नंदनी बिष्ट ने अपनी टीम के लिये किये..इससे पहले खेले गये मुकाबलों में नंदनी बिष्ट ने अपनी टीम के लिये ऐसा ही प्रदर्शन किया है और वो अब तक अपनी टीम के लिये सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाडी भी बन गई हैं।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची यूपी उत्तराखण्ड की पहली ब्लाक प्रमुख शांति बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन से बालिकाओं को फायदा मिलेगा और इन बच्चों को आगे बढने का मौका मिलेगा..आज बेटियों में बदलाव आ रहे हैं और बेरोकटोक आगे बढ रही हैं इस आयोजन के लिये भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के बिशन सिंह मेहता और कुमाऊँ मण्डल को बधाई है आने वाले सालों में इस प्रतियोगिता को और बेहतर हो कामना है..
आज के मुकाबलों में डाँक्टर मनोज बिष्ट,रेफरी तेनजिंग,जनक बिष्ट व अन्य रहे..मैच के दौरान फुटबाँल सचिव डीएसए पवन खडायत,भुवन बिष्ट..डीएसए उपाध्यक्ष व आयोजक प्रतियोगिता बिशन सिंह मेहता,समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे..