@नैना वन क्षेत्र में आग जलाकर पार्टी करते हुए दो युवकों पर चालान…. ★वनाग्नि के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन क्षेत्र में लगातार गस्त की जा रही है…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

142

@नैना वन क्षेत्र में आग जलाकर पार्टी करते हुए दो युवकों पर चालान….

★वनाग्नि के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन क्षेत्र में लगातार गस्त की जा रही है….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल गर्मियों के मौसम शुरू होते ही जंगलो में आग लगने की घटनाएं लागातार बढ़ रही है जिसके चलते जंगल व वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नैना पीक रेंज में खाने पीने की सामग्री ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है । इसके बावजूद कुछ अराजक तत्व चोरी छिपे नैना पीक जा रहे है। बीते रोज कुछ लोग पार्टी करने के लिए नैना पीक जा रहे थे । और वहाँ जाकर पार्टी की तैयारी कर रहे थे ।वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि नैना पीक क्षेत्र में बिना टिकट प्रवेश करने, खाद्य सामग्री बर्तन व आग लगाने की सामग्री जंगल में साथ ले जाने पर दो लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उनके बर्तन जब्त कर लिए गए।
नगरपालिका वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए प्रमोद चन्द्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी, नगरपालिका के दिशा निर्देश में वन क्षेत्र में लगातार गस्त की जा रही है। टीम लीडर विमला नगरकोटी, वन दरोगा, नगरपालिका वन क्षेत्र के नेतृत्व में अयारपाटा बीट अर्न्तगत टीफन टॉप क्षेत्र में गस्त की गई। गस्त के दौरान पाया गया कि महेन्द्र सिंह रावत एवं सौरभ सिंह व अन्य निवासी अयारपाटा मल्लीताल, नैनीताल को रात्रि में आरक्षित वन क्षेत्र में आग जलाकर पार्टी करते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ वन नियमों के तहत चालानी कार्यवाही की गई। गस्त करने वाली टीम में नगरपालिका के वन रक्षक मीना कार्की, श्रमिक निमिष दानू, नन्दन सिंह दानू, फायर वाचर ऋषभ पाण्डे, पार्थ मौजूद रहे।