नैनीताल के इस पर्यटन स्थल में चला बुलडोजर…पीले पंजे की चपेट में अतिक्रमण स्थानीय लोगों का विरोध लेकिन प्रशासन ने ये दिया तर्क…

253

नैनीताल – भीमताल के सातताल में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है..यहां अतिक्रमण पर सरकारी बुलडोजर खूब गरजा है तो कई अवैध टिन सेट निर्माण व फड़ों को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया है..सुबह प्रशासन की टीम दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने तो गई लेकिन इसका विरोध भी जिला विकास प्राधिकरण को झेलना पड़ा है..स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने गई टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और कहा कि 20-25 सालों के रोजगार को एक झटके में खत्म किया जा रहा है..

स्थानीय महेश चन्द्र जोशी ने कहा कि 25 साल से उनकी दुकान है उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया है और बिना सुनवाई के उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है जो गलत है..जोशी ने कहा कि जहां दुकानें आवंटन की बात की जा रही है वो भी अभी तक नहीं दी गई है। वहीं स्थानीय देवेन्द्र रावत ने कहा कि कैसे घर चलाएंगे और कोई सुनवाई नहीं है ऐसे में बिना कोई दुकान आवंटन के उन पर क्यों कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण के सहायक अभियंता शिवम धीमान ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है जो लोग विरोध कर रहे थे उनको हटा दिया गया है। इन सभी लोगों के लिये दुकानें बनाई गई हैं लेकिन ये शिफ्ट नहीं हो रहे थे नोटिस भी 2 तारिख का दिया गया था और समय भी दिया गया था जो आरोप बिना नोटिस का आरोप लगा रहे हैं वो एकदम गलत है।