नैनीताल जिले में कल भी रहेगी छुट्टी…डीएम ने जारी किया आदेश..भारी बारिश की चेतावनी के चलते अवकाश घोषित

721
Oplus_131072

नैनीताल – मौसम विभाग ने कल नैनीताल जिले में रेड अलर्ट की चेतावनी दी है। जिसके चलते नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। नैनीटाल जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेड अलर्ट के चलते जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, वहीं आदेश में कहा गया है कि 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गौरसरकारी विद्यालय में भी अवकाश रहेगा, अगर कोई भी इस आदेश का उलंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ये अवकाश घोषित किया है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर मध्यम रेन बनाया है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि बारिश होने से आपदा की स्थिति कुछ इलाकों में बन सकती है तो पहाड़ गिरने का भी खतरा है। वहीं नदी नाले उफान पर आ सकते हैं।