@ सम्मान के हकदार डा दुख्ताल… *एम एस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया… *रिपोर्ट –(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

82

@ सम्मान के हकदार डा दुख्ताल…

*एम एस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया…

*रिपोर्ट –(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

नैनीताल बी डी पांडे चिकित्सालय के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. एम एस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना शहर व उसके आस पास के क्षेत्रों से बहुत सारे मरीज आते है,जिसमे ज्यादा संख्या में लोग डा दुख्ताल के पास इलाज के लिए आते है । अपने शांत स्वभाव और कार्य के प्रति ईमानदार छवि वाले डॉ.दुग्ताल दुग्तु गांव में पैदा हुए तथा एम बी बी एस गौरखपुर मेडिकल कॉलेज, तथा एम डी मेडिसिन मेरठ विश्विद्यालय से किया। डॉ.दुग्ताल को बी डी पांडे चिकित्सालय का रीढ़ की हड्डी के नाम से भी जाना जाता है उनके उत्कर्सता एवम समर्पण के लिए उन्हें डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल विभिन्न पर्वतीय एवम दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर आयोजित कर चुके हैं।डॉ. वाई पी एस एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. बी एस कालाकोटी , महासचिव प्रो.ललित तिवारी ,प्रो. उमा मेलकानी, डॉ. आईएस सी पंत ने डॉ.दुग्ताल को शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेट किया तथा उनकी द्वारा की जा रही समाज सेवा के लिए धन्यवाद दिया।कोरोना संक्रमण की बढ़ती चिंता के बीच बीडी पांडे अस्पताल के तमाम चिकित्सक कर्मचारी सीमित संसाधनों व सुविधाओं के बीच इस संक्रमण के खिलाफ जंग में नायक बनकर उभरे हैं।