@ सचिव प्रत्याशी हिमांशु महरा ने छात्रों की समस्या को लेकर विस्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की ….. ★छात्रों की सुविधा के लिए पोर्टल खोला जाय…. ★रिपोर्ट (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

64

@ सचिव प्रत्याशी हिमांशु महरा ने छात्रों की समस्या को लेकर विस्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की …..

 

★छात्रों की सुविधा के लिए पोर्टल खोला जाय….

 

★रिपोर्ट (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल कुमाऊँ विश्विद्यालय के सचिव प्रत्याशी हिमांशु महरा ने छात्रों की समस्या को लेकर विस्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने कुलपति से कहा कि ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में कुछ विद्यार्थी जो अपना विषय बदलना चाहते हैं उनकी सुविधा के लिए पोर्टल खोला जाय और साथ ही

सभी प्रोफेशनल कोर्स के बाद कैम्पस में ही प्लेसमेंट दिया जाए। जिससे छात्रों को सहूलियत मिल सके। बीएससी प्रथम वर्ष में गणित विभाग व जीव विज्ञान विभाव में 2020 से पहले गणित विभाग व जीव विज्ञान में जो 250 सीटें हुआ करती थी जिसे वर्तमान घटाकर 171 कर दिया गया है ,जिन्हें पूर्व की भांति 250 कर दिया जाय इस दौरान मौके पर सोनाली बिष्ट, कृष्णा आर्या, लक्ष्मी देवी, खुशी आर्या, मनीष बिष्ट, दिव्यांशु मौजूद रहे।