@ कोर्ट ने अभियुक्त को आदेश का पालन न करने के चलते जाना पड़ा जेल… ★मुल्ज़िम को दूसरी बार नही मिल पाई न्यायालय से जमानत…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

92

@ कोर्ट ने अभियुक्त को आदेश का पालन न करने के चलते जाना पड़ा जेल…

★मुल्ज़िम को दूसरी बार नही मिल पाई न्यायालय से जमानत….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल-तल्लीताल लेनदेन के मामले में 138 एक्ट के तहत चल रहे मुकदमे में सुनील फौजी पुत्र लश्करी निवासी तल्लीताल को कोर्ट में हाज़िर न होने की चलते कोर्ट ने अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश दिया ।तल्लीताल पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।