@ चेक बाउंस के एक मामले में अभियुक्त को कोर्ट में किया पेश …. ★मामला खताड़ी रामनगर …. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

130

@ चेक बाउंस के एक मामले में अभियुक्त को कोर्ट में किया पेश ….

★मामला खताड़ी रामनगर ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

 

नैनीताल 138 एक्ट में के वारंटी मुलजिम को थाना तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार बात दें मामला रामनगर के रहने वाले कृष्ण भगत पुत्र रवि भगत खताड़ी रामनगर का है जो वर्तमान में प्रधान डाक घर में तैनात हैं ,चेक बाउंस के एक मामले काफी समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण उनका एनबीडब्ल्यू जारी हो गया,पुलिस द्वारा तामीली के बाद भी हाजिर न होने के चलते आज थाना तल्लीताल एस0 आई0 संदीप नेगी और चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा द्वारा पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया।