@ वारंटी आकाश उर्फ अक्का फिर गिरफ्तार… ★ न्यायालय में पेश नही होने चलते कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी किया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

96

@ वारंटी आकाश उर्फ अक्का फिर गिरफ्तार…

★ न्यायालय में पेश नही होने चलते कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी किया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल लंबे समय से लगातार कोर्ट में पेश नही होने की चलते तल्लीताल हरीनगर निवासी मुलजिम आकाश पुत्र सुरेश के खिलाफ कोर्ट ने आई. पी. सी. की धारा 27/23, 323, 341, 504, 506 तहत गैर जमानती वारंट जारी किया गया, जिसके चलते महिला एस.आई. राजकुमारी व चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।