@. उपलब्धि… ★. धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं विवि का 18वां दीक्षांत समारोह, बीएड में मीनाक्षी बिनवाल को मिला गोल्ड मेडल ★. विश्वविद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों को सीएम ने दी शुभकामनाएं रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

116

@. उपलब्धि…

★. धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं विवि का 18वां दीक्षांत समारोह, बीएड में मीनाक्षी बिनवाल को मिला गोल्ड मेडल

★. विश्वविद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों को सीएम ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल
डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा मंत्री डां धन सिंह रावत,आयुक्त दीपक रावत, कुलपति दीवान सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश, पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे, विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम कुलपति दीवान सिंह रावत ने विश्व विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में समकालीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कुलपति दीवान सिंह रावत ने विश्व विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में समकालीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल के माध्यम से विश्वविद्यालय के 18 वें दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं क्षमता के आधार पर उनको विशिष्ट क्षेत्रों में तकनीकी तथा बौद्धिक रूप से सशक्त किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की। सीएम धामी ने कहा उपाधिधारकों को अवसर को स्वीकार करने की बात कही। कहा कि आज के युवा भविष्य के कर्णधार हैं। बेहतर शिक्षा,जन योजनाओं से आज हमारा राज्य विकसित राज्यों में दूसरे नंबर में हैं। कहा कि 2025 में श्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं और महिलाओं से सहयोग करने की अपील की।

शिक्षा मंत्री डां धन सिंह रावत ने कहा कि दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में कहा कि विवि का फार्मेसी विभाग भारत में 68 स्थान पर है, जो कि गर्व की बात है। कहा कि जो भी शोधार्थियों शोध और नवाचार करने चाहते है, उनके लिए विवि प्रस्ताव बना कर भेजे, जिससे शोधार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

वर्ष विवि ने तीन पदक बढ़ाएं है। साथ ही विश्वविद्यालय दो वर्ष के मेधावियों को एक साथ पदक दिया। इस वर्ष विवि 149 पदक के साथ ही करीब 452 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह पहला मौका होगा जब कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में प्रो. गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल, इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री में भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल, संस्कृत में पुष्कर चंद्र पाठक और बी एड में मीनाक्षी बिनवाल को गोल्ड मेडल दिया गया। इससे पूर्व तक विवि की ओर से 73 पदक दिए जाते थे। इस वर्ष उक्त तीन पदक बढ़ गए हैं। साथ ही इस वर्ष 2022 एवं 2023 यानी दो वर्ष का दीक्षांत समारोह एक साथ होने के चलते पदकों की संख्या 149 पहुंच गई है।