@माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा बाजार में अतिक्रमण न करने का अस्वासन…. ★व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राहुल आनंद (IAS) को अवगत कराया…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

133

@माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा बाजार में अतिक्रमण न करने का अस्वासन….

★व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राहुल आनंद (IAS) को अवगत कराया….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल- माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राहुल आनंद (IAS) को अवगत कराया गया की सभी व्यपारियों से आग्रह कर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने जाने का आश्वासन नगर पालिका को दे दिया गया, जिसके बाद सभी व्यापारियों द्वारा बाज़ार में किए सौंदर्यीकरण व नाले की ग्रिल से समान को हटा दिया गया।

वहीं माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल का कहना है आगे भी इस व्यवस्था को बनाए रखने का आश्वासन व्यापारियों द्वारा नगर पालिका नैनीताल को दिया गया है ,इसके साथ यह भी उम्मीद जताई कि अन्य जगहों पर भी इसी तत्परता से आपके द्वारा मौक़ा मुआयना किया जाएगा । वहीं माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल,संस्थापक अध्यक्ष
पुनीत टंडन ने कहा कि सभी जेन्युइन रजिस्टर्ड व्यापारी पालिका प्रशासन के सही फैसलों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।