@नैनीताल शराब पीकर शांति भंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. ★पुलिस ने 151 ,107/116 crpc के तहत किया चलान…… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

186

@नैनीताल शराब पीकर शांति भंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

★पुलिस ने 151 ,107/116 crpc के तहत किया चलान……

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल शराब के नशे में आपस में लड़ रहे दो सगे नेपाली भाइयों का तल्लीताल पुलिस ने 151 ,107/116 crpc में किया चलान…सिटी मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश।बता दें मनीष उर्फ राधे नेपाली पुत्र मान सिंह नेपाली और सागर नेपाली दोनो सगे भाई हैं आपसी विवाद के चलते ये दोनों दो दिन से शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहे थे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने इन दोनों को समझाने का भरसक प्रयास किया गया बावजूद दोनों ने पुलिस की भी नही सुनी जिसके बाद आज दोनो को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां इसके बाद परिवार वालों ने उनकी जमानत करा ली।