@ श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव फ़ोटो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण… ★अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पदम श्री अनूप साह ,थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे ने फाटो का ऑनलाइन माध्यम से मूल्यांकन किया…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

64

@ श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव फ़ोटो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण…

★अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पदम श्री अनूप साह ,थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे ने फाटो का ऑनलाइन माध्यम से मूल्यांकन किया….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…..

नैनीताल -श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2024 के अंतर्गत कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आज ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पदम श्री अनूप साह ,थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे द्वारा मूल्यांकन किया गया।प्रथम पुरुस्कार 7500 ,द्वितीय पुरुस्कार 5000,तृतीय पुरूस्कार 3500 तथा चार सांत्वना 1000रुपया के दिए जायेंगे ।पुरुस्कार सभा भवन में प्रतिपदा 9 अप्रैल को 2 बजे प्रदान किए जायेंगे । आज प्रथम प्रमोद प्रसाद द्वितीय नमन कांडपाल , तृतीय समय राज साह सांत्वना उदित साह ,विमल जोशी , वश जोशी ,प्रखर साह घोषित हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया ।संयोजक हिमांशु जोशी ने सभी का स्वागत किया।कुल 24 प्रतिभागियों की 94 एंट्री प्राप्त हुए उन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जूरी मेंबर्स ने कहा की फोटो खींचते समय कंपोजिशन , कलर ,टारगेट का ध्यान रखे ,विषय को ध्यान में रखे तथा फोकस करना सीखे ।मूल्यांकन तीन राउंड के बाद हुआ ।कार्य क्रम में जूरी मेंबर्स के साथ राजीव दुबे , ज्योति कांडपाल ,जगदीश बावड़ी ,संजय दीप्ति बोरा ,गुड्डू थठोला ,रमा भट्ट ,प्रखर साह, राजेश तिवारी ,उदित साह,सुरेश कांडपाल ,सूरज आर्य ,विमल जोशी उपस्थित रहे।