@प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, के दिशा निर्देश में नगरपालिका वन क्षत्रों में सफाई अभियान…. ★वन क्षेत्रों को बचाने के लिए दुकानदारों व घोड़ा चालको को किया जागरूक…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

127

@प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, के दिशा निर्देश में नगरपालिका वन क्षत्रों में सफाई अभियान….

★वन क्षेत्रों को बचाने के लिए दुकानदारों व घोड़ा चालको को किया जागरूक….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल – आज प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के दिशा निर्देश में नगरपालिका वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिफिन टॉप ट्रेक को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए साफ सफाई अभियान चलाया गया। बता दें साफ सफाई अभियान को चलाने के लिए वन विभाग द्वारा 02 दल बनाये गये। जिसमें एक दल द्वारा शेरवडु से टिफिन टॉप जाने वाले रास्ते में प्लास्टिक की बोतलें व प्लास्टिक रैपर को उठाया वहीं दूसरे दल द्वारा अयारजंगल कैम्प से टिफिन टॉप ट्रेक के रास्ते में सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान दोनों दलों द्वारा 40 कट्टा कूड़ा जिसमें (प्लास्टिक बोतल, चिप्स रैपर आदि) साफ कर नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा स्थापित कूड़ेदान में डाला गया, व टिफिन टॉप क्षेत्र में स्थित दुकानदारों व घोड़ा चालको को भी जागरूक किया गया कि कूड़ा वनों में न फेंक कर कूड़ेदान में ही डाले जिससे जंगलो को प्लास्टिक के कचरे से बचाया जा सके। सफाई अभियान में नगरपालिका वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चन्द्र तिवारी, सन्तोष गिरी, वन दरोगा, सन्तोष जोशी, वन दरोगा, हरीश चन्द्र आर्या, वन दरोगा, विमला नगरकोटी, वन दरोगा, हेमा, वन रक्षक, मनीषा, वन रक्षक, ललित नेगी, वन रक्षक आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।ओ