@तल्लीताल पुलिस ने किया फोरचुनर कार को सीज … ★वीआईपी बना,खतरनाक तरीके से रोड में दौड़ा रहे थे… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

253

@तल्लीताल पुलिस ने किया फोरचुनर कार को सीज …

★वीआईपी बना,खतरनाक तरीके से रोड में दौड़ा रहे थे…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल – हल्द्वानी से नैनीताल को तेज रफ्तार से आ रही फोरचुनर कार सवारों ने हूटर बजा कर व पुलिस द्वारा रोके जाने बाद पुलिस को चकमा देने की कोशिश के चलते कानपुर के पर्यटकों की गाड़ी को पुलिस ने किया सीज । बात दें कानपुर के पर्यटक उबैश अपने चार दोस्तों के साथ फोरचुनर कार UP78EX 6453 के साथ हूटर बजाकर खतरनाक तरीके से कार चलाते हुए नैनीताल की तरफ आ रहे था , जब रुसी चौकी पर पुलिस द्वारा इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो कार सवार नही रुके और वहाँ के भाग गए, इसके बाद उन्हें हनुमानगढ़ी के पास पुलिस चौकी पर फिर रोकने रोकने की कोशिश की गई वो वहाँ से भी भाग निकले, इसके बाद तल्लीताल पुलिस चौकी के पास इन्हें रोक लिया गया । हूटर बजाने और खतरनाक तारिक के से कार चलाने व पलिस द्वारा रोके जाने बाद नही रुकने के चलते पर्यटकों की कार को सीज कर दिया गया।