@कालाढूंगी विधानसभा…. रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर ”  नैनीताल….

85

@कालाढूंगी विधानसभा….

रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर ”  नैनीताल….

विधानसभा 60 कालाढूंगी से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अखतर अली को 908, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 81241,कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 24830,अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी अखिलेश कुमार को 300, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अमर सिंह सैनी को 223, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती को 174, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी सिब सिंह को 154, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह 125, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स 211, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी हितेश पाठक को 340 मत जबकि 1399 नोटा में पड़े। हल्द्वानी विधानसभा में नोटा सहित कुल मत 109905 रहा।