@बृहस्पतिवार राजभवन रोड व शेरवुड रोड वाहनों के लिए रहेगी बंद….. ★स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील …. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

352

@बृहस्पतिवार राजभवन रोड व शेरवुड रोड वाहनों के लिए रहेगी बंद…..

★स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल। राजभवन व शेरवुड रोड डामरीकरण के चलते बृहस्पतिवार को बंद रहेगी । बात दें इस दौरान इस क्षेत्र की सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। राजभवन शेरवुड सड़क में बहुत समय से डामरीकरण न होने से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सड़क पे कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं , जिसके कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है, वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि राजभवन शेरवुड मार्ग में बहुत ढलान व मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण रात को डामरीकरण का कार्य नहीं किया जा सकता। जिसके चलते बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि इस दौरान सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है।