@. आस्था… ★. कैंची धाम में हर साल 15 जून को लगता है भव्य मेला ,तैयारी जोरों पर ★. कैंची मेला में 42 क्विंटल कागज की थैलियों में बंटेगा मालपुए का प्रसाद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

111

@. आस्था…

★. कैंची धाम में हर साल 15 जून को लगता है भव्य मेला ,तैयारी जोरों पर

★. कैंची मेला में 42 क्विंटल कागज की थैलियों में बंटेगा मालपुए का प्रसाद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में मेले की तिथि नजदीक आते ही व्यापक स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए 42 क्विंटल कागज की थैलियां उपयोग में लाई जाएंगी। कागज के चार लाख गिलासों में सब्जी वितरित की जाएगी। कैंची धाम में हर साल 15 जून को मेला लगता है। इसमें सवा लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए हजारों लोग महीने भर पहले कैंची पहुंचकर सेवा में जुट जाते हैं। इस साल मंदिर ट्रस्ट ने दो लाख से अधिक लोगों को मालपुए का प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए 42 क्विंटल कागज की थैलियां दिल्ली से मंगाई हैं। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए चार लाख गिलास मंदिर में पहुंच गए हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज से निर्मित सामग्री उपयोग में लाई जाएगी। प्रसाद यानी मालपुआ बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू होगा जो मेला समाप्त होने तक चलेगा। कैंची के ग्राम प्रधान और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पंकज निगल्टिया ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। प्रसाद बनाने के लिए सामान मंदिर में पहुंच गया है।