@ दोस्तों के साथ घूमने गए मोहित की ढकिया तालाब में डूबने से मौत… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

211

@ दोस्तों के साथ घूमने गए मोहित की ढकिया
तालाब में डूबने से मौत…

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ ज्योलीकोट के पास ढकिया तालाब में अपने दोस्तों के साथ घूमने गए 25 वर्षीय मोहित आर्या की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहित आर्य रुद्रपुर से अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर बॉडी को तालाब से निकाल दिया है ।

स्थानीय निवासियों ने बताया की कुछ युवक यहां नदी में नहाने के लिए आए थे और एक युवक उनमें से डूब कर मर गया। पिछले वर्ष भी यहां एक स्थानीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा यहां पर नो एंट्री का बोर्ड भी लगाया था। उसके बाद भी ये लोग इस ढकिया तालाब में नहाने के लिए गए और इस दौरान मोहित की डूबने से मौत हो गई।