नैनीताल पेयजल लाइन टूटने से जनता परेशान

103

 

@ नैनीताल पेयजल लाइन टूटने से जनता परेशान….

 

 

★.शहर के स्नोव्यू, बिड़ला ,रतन कॉटेज, जिला परिषद में रहने वाले हजारों लोगों को पानी की कमी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ..

 

★.रिपोर्ट – “(  सुनील भारती    )  ” स्टार खबर नैनीताल…

 

नैनीताल पेयजल लाइन टूटने से जनता परेशान फ्लैट्स मैदान बाक्सिंग रिग को बनाने के दौरान जल संस्थान की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे शहर के स्नोव्यू, बिड़ला ,रतन कॉटेज, जिला परिषद में रहने वाले हजारों लोगों को पानी की कमी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पेयजल को अतिशीघ्र ठीक करने का आदेश दिया है ।बता दें कि शुक्रवार सुबह से टूटी पाइप लाइनों के मरम्मत कार्य लगातार चल रहा है ,जो शनिवार तक पूरा होने की उम्मीद है ,जिससे क्षेत्र वासियों को पानी की कमी से राहत मिल पायेगी।