@राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद नैनीताल के लिये अपर जिला अधिकारी के साथ बैठक…. ★करोड़ की धनराशि राज्य स्तर से स्वीकृत है…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

59

@राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद नैनीताल के लिये
अपर जिला अधिकारी के साथ बैठक….

★करोड़ की धनराशि राज्य स्तर से स्वीकृत है….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद नैनीताल के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु स्वीकृत कार्य योजना के सम्बन्ध मे बैठक अपर जिला अधिकारी नैनीताल शिव चरण द्विवेदी की अध्यक्षता मे जिला अधिकारी नैनीताल के सभागार पर आयोजित हुई। जनपद नैनीताल के लिये कार्यक्रमवार 50.55 करोड़ की धनराशि राज्य स्तर से स्वीकृत है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित हो रहे योजनों के संचालन हेतु ब्लाकों को धनराशि के वितरण का विवरण जिला स्वास्थ्य समिति के समुख रखा गया, जिसमे मुख्यतः गैर संचारित रोग, संचारित रोग, अर्बन हेल्थ , फ्री ड्रग स्किम, बेल्ड सेल, हॉस्पिटल उपकरण, पब्लिक हेल्थ, आशा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय पर टाइप -4 के होसिटल, मेडिकल स्टोर, कार्डिक केयर यूनिट, जी0 बी 0 पंत चिकित्सालय मे टाइप 4 के 6 आवास , टाइप 3 के 4 आवास , टी0बी0 सेनिटोरियम भवाली के वार्डो की मरमत , बेस हॉस्पिटल की मरमत के लिये धनराशि प्राप्त होई है। मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु समीक्षा भी किये गये।
दिनांक 10 जुलाई से आरंभ हो रहे जनसख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत अपर जिला अधिकारी महोदय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये जा चुके है समय से पखवाड़े प्रचार प्रसार करे, इस वर्ष की थीम “विकिसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” है.
इस कार्यक्रम के तहत समस्त चिकित्सा इकाइयों मे परिवार कल्याण सामग्री के कॉर्नर बनाये गये है.
बी0डी0 पांडे , बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्साकय हल्द्वानी व ब्लाक पर कैम्प आयोजित कर पर प्रति दिन पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी के साथ परिवार कल्याण सम्बंधित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
जल्द ही डायरिया पखवाड़ा जनपद पर आयोजित होना है इसके लिये अपर जिला अधिकारी द्वारा आशाओ के माध्य्म से घर घर जाकर ओ0आर0एस0 विधि के बारे मे जनमानस को जागरूक किया जाय सभी अस्पतालों मैं ओ0आर0एस0 व जिंक कॉर्नर बनाये जाय जिससे लोगो को आसानी से ओ0आर0एस0 व जिंक उपलब्ध हो।
बैठक मे अवगत कराया गया की रामनगर क्षेत्र मे सिकल सेल रोग के लिये जनजाति बाहुल्य क्षेत्र मे स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है. पी0सी0पी0एन0डी0टी0 जिला सलाहकार समिति की बैठक पर अपर जिला अधिकारी द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक इंस्पेक्शन किये जाय व जनजागरूकता के लिये कार्य किया जाय। जनपद स्तरीय टी०बी० फोरम की बैठक आहूत की गई जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा क्षय रोग की जानकारी प्रदान की गई। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में क्षय रोग कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की गई था प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की गई। बैठक में उपस्थित टी०बी० चैंपियंस हंसी आर्य रामगढ़ ब्लाक, रमेश ओखलकांडा ब्लाक, सीमा जोशी हल्द्वानी ब्लाक द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया ।
बैठक मे डॉ तरुण कुमार टम्टा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डॉ उषा जंगपगी, डॉ गणेश धर्मसतु, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डॉ मनोज कांडपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , दीवान बिष्ट, पंकज तिवारी, बच्चन कालाकोटी, राघवेंद्र रावत, अजय भट्ट, सरयू जोशी, मनोज बाबू, सपना कांडपाल, दीपक कांडपाल ललित, देवेंद्र, नंदन कांडपाल, आनंद खंडूरी, बसंत, आदि उपस्थित रहे ।