@अब राजभवन रोड़ की पहाड़ी से गिरे घरों के पास बोल्ड़र.. ★डाँग हाउस और किचन टूटा.. ★फांसी गधेरे तक बना खतरा दहशत में लोग… ★ रिपोर्ट बना रहे रहे अधिकारी… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल….

165

@अब राजभवन रोड़ की पहाड़ी से गिरे घरों के पास बोल्ड़र..

★डाँग हाउस और किचन टूटा..

★फांसी गधेरे तक बना खतरा दहशत में लोग…

★ रिपोर्ट बना रहे रहे अधिकारी…

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल – बारिश के थमते ही नैनीताल के राजभवन रोड़ पर पत्थर गिरे हैं। पत्थरों की हुई इस बारिश में 2 घर बाल बाल बचे हैं मगर पुतली हाउस के पास बने डाँग हाउस और किचन टूट गया है। घटना सोमवार शाम की है जब बारिश रुकी तो कुमाऊँ विश्वविघायल के भूर्गभ विज्ञान विभाग की पहाड़ी से निचे की तरफ बोल्डर गिरने लगे पत्थर इतने बड़े थे कि इससे यहां पर बना एक मकान छतिग्रस्त हो गया और बोल्ड़र सड़कों को पार कर निचे की तरफ गिर गये..वहीं अब यहां से हो रहे भूकटाव से पूरे इलाके के लिये खतरा बन गया है। वहीं सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया है। स्थानीय निवर्तमान सभासद मनोज जगाती सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे मनोज ने बताया कि पहले यहां पर कभी ऐसा नहीं हुआ लेकिन पहली बार पत्थर गिरने की घटना हुई है जो इस इलाके के लिये खतरा बन गया है..मनोज जगाती ने कहा कि यहां से जो पत्थर गिर रहे हैं उससे फांसी गढेरे तक के लोगों को दिक्कतें आ सकती है। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह गहतोड़ी ने बताया कि पत्थर गिरे हैं सुबह इसका दूबारा निरिक्षण करेंगे और इस पर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेंगे ताकि अगर इस पर कोई कार्य करने की जरुरत हो तो जल्द हो सके।