उत्तराखंड हाईकोर्ट में नैनीताल में पिछले 5 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई

114

@उत्तराखंड हाईकोर्ट में नैनीताल में पिछले 5 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई…..

 

कोर्ट ने जल संस्थान को निर्देश दिए है कि हॉस्पिटल में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाए….

 

रिपोर्ट  ”  ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर नैनीताल…

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट में नैनीताल में पिछले 5 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान जल संस्थान के अधिकारियों ने कोर्ट को अवगत कराया कि क्षतिग्रस्त.पेयजल लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। शाम 4 बजे तक नगर में पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी। कोर्ट ने जल संस्थान को निर्देश दिए है कि हॉस्पिटल में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है अगर 4 बजे तक पेयजल की आपूर्ति नही की जाती हो कोर्ट को अवगत कराएं। आपकों बता दे कि अधिवक्ता दिनेश रावत ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि पिछले 5 दिनों से नगर में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे है। तो वही हॉस्पिटल में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का डायलिसिस नही हो पा रहा है। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद जैसे ही जल संस्थान द्वारा जैसे ही पानी को लाइनों में छोड़ा गया तो स्नो व्यू तक जाने वाली लाइन में पानी का रिसाव एक बार फिर से शुरू हो रहा है । जिसके कारण लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । अधिकारियों का कहना के रात्रि 11 बजे के बाद लीकेज को रोकने के लिए एक बार फिर से काम किया जायेगा जिससे लोगो को सुबह पानी की आपूर्ति की जा सके ।