@जनसख्या नियंत्रण पखवाड़े 2024 का शुभारंभ… ★विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

35

@जनसख्या नियंत्रण पखवाड़े 2024 का शुभारंभ…

★विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

 

नैनीताल/ विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान विषय को लेकर जनसंख्या स्थिरिकारण पखवाड़े आज से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाना हैँ.
डॉ स्वेता भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ तरुण कुमार टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक , डॉ द्रोपदी गर्बियाल , डॉ सजीव खर्कवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर जनसख्या नियंत्रण पखवाड़े 2024 का शुभारंभ बी0डी0 पांडे चिकित्सालय पर किया गया।

Oplus_0

डॉ स्वेता भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण में रखने के लिए, लोगों को शिक्षा तक पहुँच होनी चाहिए और उन्हें अधिक जनसंख्या के खतरों के बारे में जागरूक होना चाहिए। लोगों को जन्म नियंत्रण और परिवार नियोजन की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करना चाहिए। जिसके लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगातार जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।डॉ तरुण कुमार टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय पर परिवार कल्याण के तहत 11 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रति दिन निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी व परिवार नियोजन समाग्री उपलब्ध रहेगी।जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने बताया की तीन चरणों मे आयोजित इस अभियान मे प्रथम चरण दिनांक 1 जून से 26 जून तक, दूसरा चरण दिनांक 27 जून से 10 जुलाई तक, तीसरा चरण दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा हैँ. इस दौरान परिवार नियोजन सामग्री व साधनों विषयक प्रचार प्रसार भी किया जायेगा.
इस अवसर पर आशा कार्यकार्तियों को नई पहल किट का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश पांडे , फार्मासिस्ट द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डॉ स्वेता भंडारी, डॉ तरुण टम्टा, डॉ गर्बयाल, डॉ खार्कवाल, शशि कला, मदन मेहरा, डॉ दिनेश पांडे, दीप्ति धामी, दीपक कांडपाल, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, बच्चन कालाकोटी, देवेंद्र बिष्ट, सरयू नंदन जोशी, हरेन्द्र कठायत, जितेश कुमार , हेम जलाल, समेत दो दर्जन आशा कार्य कर्ती व लाभार्थी उपस्थित रहे।