@नैनीताल तल्लीताल ज़ू रोड में पलटी पिकअप…. ★बड़ा हादसा होने से टला.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

332

@नैनीताल तल्लीताल ज़ू रोड में पलटी पिकअप….

★बड़ा हादसा होने से टला..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल/ नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में जू रोड में पिकअप वाहन सड़क से नीचे पलट गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ। पिकअप गिरने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को तल्लीताल जू रोड में एक पिकअप चालक की गलती से बैक करने के दौरान पिकअप सड़क से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि सड़क के नीचे मिट्टी में पिकअप की पिछली बॉडी टकराने से पिकअप वहीं रुक गई। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप चालाक किसी का सामान छोड़ने क्षेत्र में गया हुआ था। लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पिकअप गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार है। जिसकी खोजबीन की जा रही है। साथ ही पिकअप के मालिक से भी संपर्क किया जा रहा है।