@वन कर्मियों के दल ने दस लाख रुपए की कीमत का 365 टिन लीसा बरामद किया.. ★लीसा बरामद करने के साथ टैंकर को भी किया जब्त…. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल..

157

@वन कर्मियों के दल ने दस लाख रुपए की कीमत का 365 टिन लीसा बरामद किया..

★लीसा बरामद करने के साथ टैंकर को भी किया जब्त….

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल/ ज्योलीकोट नैनीताल मनोरा वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा उप रेंज अधिकारी आंनद लाल के साथ वन कर्मियों के दल ने लगभग दस लाख रुपए की कीमत का 365 टिन लीसा बरामद करने के साथ टैंकर को जब्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को लीसा तस्करी की सूचना मिली तो आज तड़के वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा उप रेंजर आंनद लाल ने वन कर्मियों सहित रानीबाग चैकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान टैंकर U P25 FT 8425 वाहन को रोका गया लेकिन इस दौरान चालक भागने में सफल रहा
जांच पड़ताल में दस लाख रुपए कीमत का 365 टिन लीसा निकला । रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि वाहन और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखा गया है।