@नैनीताल ब्रेकिंग… ★राजभवन रोड में गिरा पेड़ कई देर रॉक रहा यातायात बाधित….. ★देखें पूरा वीडियो कैसे खोला रोड.. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल…

182
Oplus_131072

@नैनीताल ब्रेकिंग…

★राजभवन रोड में गिरा पेड़ कई देर रॉक रहा यातायात बाधित…..

★देखें पूरा वीडियो कैसे खोला रोड..

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल – सरोवर नगरी में में शाम को हुई झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है,,शाम को हुई बारिश में नैनीताल के राजभवन रोड पर तेज हवा के दौरान तिलौज का पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा है। इस दौरान लोगों को दिक़्क़तोंबक सामना करना पड़ा है तो यातायात बाधित हुआ है।

हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उडकटर से पेड़ काटा गया, जिसके बाद कई देर में पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया है और यातायात सुचारू किया गया है।

वहीं मौके पर पहुंचे फायर कर्मी सलामत ने कहा कि तत्काल मौके लार पहुंचकर रैस्क्यू को चलाया गया और पेड़ काटकर रास्ता खोला गया है यातायात बंद था उसको सुचारू किया गया है,