@कुमाऊं विश्वविद्यालय डी. एस. बी परिसर के भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम का आयोजन… ★कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

79

@कुमाऊं विश्वविद्यालय डी. एस. बी परिसर के भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम का आयोजन…

★कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल/ कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी.एस. बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में आज स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा की भारत ने मिशन स्पेस में बहुत कामयाबी हासिल की है तथा आज हम मौसम की सटीक जानकारी इसी से हमको मिलती है,वहीं चंद्र यान 3 ने स्पेस जर्नी को नए आयाम दिए है।कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो० डी. एस. रावत को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमे इसरो के द्वारा चलाए गए विभिन्न स्पेस मिशन को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के शोध छात्रों चरिता पंत और आशा द्वारा इंडियन विमेन इन स्पेस जर्नी तथा आदित्य एल 1, पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे स्वेता पंत बीएससी 5, सेमेस्टर दीक्षा पांडे बीएससी 5 सेमेस्टर और राहुल कर्मयाल बीएससी थर्ड सेमेस्टर ने प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की । निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा की स्पेस मिशन में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है । कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा पांडे ने किया तथा निर्णायक प्रो. बिमल पांडे ,प्रो. रमेश चंद्र ,प्रो. आलोक दुर्गापाल रहे । कार्यक्रम में निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ,प्रो. सुची बिष्ट, प्रो. एमसी जोशी ,प्रो. हरीश बिष्ट , डॉक्टर राजकुमार ,डॉक्टर पीएस नेगी ,डॉक्टर अनिता कुमारी ,डॉक्टर गगनदीप ,डॉक्टर सुनील चनियाल,डॉक्टर हेमा ,डॉक्टर निशा सहित नाटक करने वाले विद्यार्थी प्रियंका रावत ,प्रियंका कनवाल, आरती ,भावना, हिमांशु ,आकांक्षा, गौतम ,कार्तिकेय ,अपूर्वा,प्रेरणा,जिज्ञासा ,अभिषेक ,अनुष्का ,कंचन भंडारी द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई ।