@बाइकों में फो​ल्डिंग प्लेट लगाने का शोक पड़ेगा भारी… ★फो​ल्डिंग नंबर प्लेट लगाने वालों के ​खिलाफ पुलिस सख्त… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

97
Oplus_131072

@बाइकों में फो​ल्डिंग प्लेट लगाने का शोक पड़ेगा भारी…

★फो​ल्डिंग नंबर प्लेट लगाने वालों के ​खिलाफ पुलिस सख्त…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल/ नैनीताल में बाइकों में फो​ल्डिंग नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों के ​खिलाफ पुलिस ने चलाया सख्त अभियान जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने फो​ल्डिंग नंबर प्लेट लगी 12 बाइकें सीज की हैं।
बता दें कि इन दिनों युवकों द्वारा बाइकों में फो​ल्डिंग प्लेट लगाने का फैशन जोर शोर से चल रहा है। युवा अपनी बाइकों में फो​ल्डिंग प्लेट लगा रहे हैं। ज्यादातर युवा बाइक को तेज दौड़ाने के दौरान नंबर प्लेट ऊपर की ओर फोल्ड कर देते हैं। ताकि उनकी बाइक का नंबर पुलिस या कोई अन्य न देख सकें। ऐसी नंबर प्लेट लगाकर कई बार अपराधी अपराध कर भाग सकते हैं। जिसको देखते हुए मल्लीताल में कोतवाली पुलिस की ओर से फो​​​ल्डिंग नंबर प्लेट वाली बाइकों को सीज करने का अ​भियान चलाया जा र​हा है। पुलिस की ओर से संदिग्ध बाइकों को रोककर नंबर प्लेटों की जांच की जा रही है। साथ ही फो​ल्डिंग प्लेट पाए जाने पर बाइक को सीज किया जा रहा है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि इन दिनों अ​भियान के दौरान फो​ल्डिंग नंबर प्लेट वाली 12 बाइकों को सीज कर दिया गया है।