@नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र में पिजड़े में कैद हुआ गुलदार… ★कई आवारा और घरेलू कुत्तों को गुलदार शिकार बना चुका था… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

76

@नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र में पिजड़े में कैद हुआ गुलदार…

★कई आवारा और घरेलू कुत्तों को गुलदार शिकार बना चुका था…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ शहर के नजदीक पिटरिया क्षेत्र में स्थानीय लोगों की मांग के बाद वन विभाग की ओर से लगाए गए पिजड़े में गुलदार कैद हुआ है। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रानी बाग रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।बता दे कि शहर के पिटरिया क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई थी। कई आवारा और घरेलू कुत्तों को गुलदार शिकार बना चुका था। जिससे दिल ढलने के बाद स्थानीय लोगों का घर से बाहर निकालना भी दूभर हो गया था।लोगों की मांग के बाद गुरुवार को वन विभाग की ओर से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। यह खबर जब स्थानीय लोगों को लगी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि रानीबाग से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जाएगा। जहां परीक्षण के बाद ही उसके नर अथवा मादा होने की पुष्टि होगी।