@ निशुल्क पार्किंगों में टैक्सी बाइकें हो रही पार्क…. ★स्थानीय लोगों को भरने पड़ रहे चालान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

173

@ निशुल्क पार्किंगों में टैक्सी बाइकें हो रही पार्क….

★स्थानीय लोगों को भरने पड़ रहे चालान…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ सरोवर नगरी बढ़ रही टैक्सी बाइकों की संख्या से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिन्हित स्थानीय लोगों के लिए बनी निशुल्क पार्किंग स्थलों पर भी अब टैक्सी बाइकें पार्क हो रही है। जबकि बाजार सामना लेने के लिए जाने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क में खड़े करने पड़ते हैं। जिससे चलते उनपे चलानी कार्यवाही हो रही है।
बता दें कि नैनीताल में कई स्थानों पर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क पार्किंग बनाई है। ताकि बाजार खरीददारी या काम के लिए आए लोग कुछ देर वहां निशुल्क अपने दो पहिंया वाहनों को खड़ा कर सकें। लेकिन एसे पार्किंग स्थलों पर टैक्सी बाइकें स्थाई रूप से पार्क हो रही हैं। जिससे बाजार आए लोगों को मजबूरन रोड पर अपनी बाइक या स्कूटी खड़ी करनी पड़ती है। जिसके चलते कई बार पुलिस का चालान भी भरना पड़ता है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तल्लीताल रोडवेज के समीप भवाली व हल्द्वानी रोड के बीच लगभग 60 बाइकों के लिए निशुल्क पार्किंग बनी हुई है। लेकिन पुलिस की अनदेखी के चलते अब यह निशुल्क पार्किंग टैक्सी बाइकों के लिए स्थाई पार्किंग बन गई है, यही हाल डांठ में बनी पार्किंग का है। वहीं मल्लीताल पंत पार्क में सरकारी विभागों के लिए बनी पार्किंग में भी टैक्सी बाइक पार्क हो रही हैं। इतना सब होने के बाद भी पुलिस अनदेखी कर रही है और भुगतना स्थानीय जनता को पड़ रहा है। टीएसआई हरीश सिंह फर्त्याल ने बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या है। उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।