कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में एकदिवसीय “मौन सत्याग्रह का कार्यक्रम

66

@ कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में एकदिवसीय “मौन सत्याग्रह का कार्यक्रम…….

 

★कार्यक्रम में देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , अराजकता , कुशासन आदि मुद्दे प्रमुख रहे……

 

★रिपोर्ट स्टार खबर नैनीताल….

 

नैनीताल। जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में एकदिवसीय “मौन सत्याग्रह का कार्यक्रम तल्लीताल राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया । मौन कार्यक्रम में देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , अराजकता , कुशासन आदि मुद्दे प्रमुख रहे। जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी, के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुप कबड्वाल का कहना है कि
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताराहुल गाँधी केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है व देश की एकता ,अखंडता को मजबूत करने , देश मे बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी देश के गरीब , मजदूर किसान भाइयों की आवाज को उठाते रहे है ,उनकी लोकप्रियता जनता के बीच लगातार बढ़ती जा रही है , जिससे घबराकर केंद्र सरकार उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द करने का प्रयास कर रही है । राहुल गाँधी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं देश की आवाज के लिये लड़ता रहूंगा चाहे मुझे कोई भी कीमत चुकाने पड़े । केंद्र सरकार लगातार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओ के साथ साथ देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी कमजोर कर रही है केंद्र सरकार पवित्र संविधान से भी छेड़ छाड़ कर रही है।
पिछले 9 सालों से लगातार विपक्ष के नेताओ का उत्पीड़न किया जा रहा है , व तमाम सरकारी एजेंसियों का मोदी सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है ।कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस रंजीत रावत , पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल , प्रदेश महासचिव महेश शर्मा , पूर्व सांसद डा.महेन्द्र सिंह पाल , हरेंद्र बोरा , पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी ,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत व सैयद नदीम मून ,जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, डा.रमेश पांडेय, जे.के.शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट,हिमांशु पांडेय,मुन्नी तिवारी,जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट, डा.भावना भट्ट, सावित्री सनवाल,विमल चौधरी जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुमित लोहनी,धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य,संजय बिष्ट , मनोज शर्मा , निशान्त पपनै ,, तारा सिंह नेगी , दीपू चनोतीया , कानू बिष्ट , दीपक रूवाली , नरेंद्र सिंह खनी , नन्दन दुर्गापाल , जग मोहन बगडवाल , ललित जोशी, विनोद परिहार, बच्ची चंद,कैलाश दुम्का , इंद्रपाल आर्या , गणेश आर्या , संजय शाही , शोभा बिष्ट , गीता बहुगुणा , प्रकाश पांडे , संदीप भैसोडा , हाजी सुहैल सिद्दीकी , नरेश अग्रवाल , बहादुर बिष्ट , दीप पाठक , सतनाम सिंह , अभिनव छिमवाल , हेम पांडे , प्रेम बिष्ट , जग मोहन चिलवाल , पूरन कपिल , ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद बगडवाल , ख्याली दत्त शर्मा , कुंदन नयाल , गोपाल मटियाली आदि भारी संख्या में मातृ शक्ति , युवा , व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।