@विजिलेंस की पकड़ में आया रिश्वतखोर सहायक अभियंता… ★काम के बदले मांग रहा था पैंसे विजिलेंस ने पकड़ा.. ★रिपोर्ट-(चंदन सिंह बिष्ट ) ” स्टार खबर” हल्द्वानी…

54

@विजिलेंस की पकड़ में आया रिश्वतखोर सहायक अभियंता…

★काम के बदले मांग रहा था पैंसे विजिलेंस ने पकड़ा..

★रिपोर्ट-(चंदन सिंह बिष्ट ) ” स्टार खबर” हल्द्वानी…

नैनीताल में फिर एक और अधिकारी रिश्वर लेते फंसा है। इस बार हल्द्वानी पीडब्ल्यूडी का सहायक अभियंता 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार हुआ है ये अधिकारी भीमताल में पीडब्ल्यूडी के यांत्रिकी विभाग में तैनात है,अधिकारी सहायक अभियंता दुर्गेश पंत है।
पीड़ित से ये अधिकारी सरकारी आवासीय परिसर में काम के एवज में 10 हजार की रिश्वत की डिमांड लगातार कर रहा था जिसके बाद विजिलेंस को शिकायत दर्ज की गई थी। अब टीम ने 10 हजार रिश्वत के साथ आरोपी अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ा है। वहीं अब पूछताछ के साथ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।