@बीडी पांडे अस्पताल में 75 वर्षीय मरीज के कूल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण… ★लाखो में होने वाला ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

61

@बीडी पांडे अस्पताल में 75 वर्षीय मरीज के कूल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण…

★लाखो में होने वाला ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल- बीडी पांडे चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र रावत द्वारा 75 वर्षीय मरीज की कूल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की है। लाखों के खर्च वाला आपरेशन आयुष्मान कार्ड के चलते नि:शुल्क किया गया। वहीं मरीज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया है।
जानकारी के मुताबिक बेतालघाट निवासी देव सिंह बोरा (75) तीन सप्ताह पूर्व गांव में गिरकर चोटिल हो गए थे। गिरने से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। दर्द के कारण वह उठ बैठ व चल नहीं पा रहे थे। परिजन उनको इलाज के लिए रानीखेत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से उनको हायर सेंटर जाने की राय दी गई। हल्द्वानी निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च डेढ़ से दो लाख होने के कारण उन्होंने हार मान ली। मरीज घर में ही दर्द झेलने को विवश रहा। उनके पुत्र को किसी व्यक्ति ने बीडी पांडे अस्पताल जाने की सलाह दी। बीडी पांडे अस्पताल में आने के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक उनके टूटे हुए कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन कर दिया।

अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत ने बताया कि दो घण्टे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के कूल्हे की टूटी हुई बॉल बदली गई है। बताया कि बाहर यही ऑपरेशन का खर्च लगभग डेढ़ से दो लाख हो सकता है। लेकिन बीडी पांडे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत मरीज का इलाज नि:शुल्क किया गया। ऑपरेशन के दौरान टीम में डॉ.यति उप्रेती, सिस्टर देवकी, हेमंत कुमार मौजूद थे।