@ नैनीताल चिकित्सको की मांगे नहीं माने जाने पर आगामी चार अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार….. ★विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर सेवाएं दे रहे हैं चिकित्सक… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

46
oplus_1024

@ नैनीताल चिकित्सको की मांगे नहीं माने जाने पर आगामी चार अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार…..

★विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर सेवाएं दे रहे हैं चिकित्सक…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल- शनिवार प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड शाखा नैनीताल द्वारा बीडी पांडे चिकित्सालय में एक बैठक आहूत की गई। इस दौरान दो सप्ताह से अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर शाखा के चिकित्सको ने प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आवाहन पर सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने पर आगामी चार अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार पर जाने का फैसला लिया है।

बता दें विगत दो सप्ताह से प्रदेश के समस्त चिकित्सक उपरोक्त मांगो के नहीं माने जाने के विरोध के चलते काली पट्टी बांध कर सेवाएं दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि निदेशालय/ सचिवालय में बैठे अफसरों चिकित्सकों की इन सभी मांगो को लेकर गंभीर नही है जिसके चलते हताश होकर चार अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

चिकित्सकों का कहना है की उनके कार्यबहिष्कार के चलते लोगों को होने वाली परेशानी के लिए पूरे प्रदेश की जनता माफी चाहते हैं।इस दौरान नैनीताल शाखा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रावत, सचिव डॉ.हर्षवर्धन पंत के अलावा डॉ. एम एस दुग्ताल, डॉ. डी गर्बियाल, डॉ. मोनिका , डॉ. वी के मिश्रा, डॉ. रविंद्र मेर,डॉ. ममता पांगती, डॉ. तनुजा, डॉ. पाठक,डॉ. प्रियांशु,डॉ. सुधांसु, डॉ. कोमल, डॉ. यति, डॉ. आरुषि, डॉ. दीपिका,डॉ प्रेमा, डॉ. नेहा आदि मौजूद रहे।