@जेल में ही रहेगा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा.. ★बलात्कार का है मुकेश बोरा पर आरोप जेल में मनेगी इस बार की दिवाली… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल

259

@जेल में ही रहेगा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा..

★बलात्कार का है मुकेश बोरा पर आरोप जेल में मनेगी इस बार की दिवाली…

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल – लालकुआं में महिला से बलात्कार के मामले में जेल में बंद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा अभी जेल से बाहर न tvहीं आ सकेगा। हाई कोर्ट ने मुकेश बोरा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सरकार से 4 हफ़्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अब ये दीपावली मुकेश बोरा की जेल में ही मनेगी। निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुकेश बोरा ने अब हाईकोर्ट की सरण ली है। आपको बतादें कि दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुग्धसंघ में काम करने वाली महिला ने बलात्कार का आरोप 1 सितंबर 2024 को लगाया है इसी दौरान एक नाबालिक ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप मुकेश बोरा पर लगाया है। पुलिस ने लालकुआँ थाने में मुकेश बोरा पर मुकदमा दर्ज किया और मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।