@नैनीताल जी0बी0पन्त चिकित्सालय परिसर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन… ★महानिदेशक तारा आर्या द्वारा रिबन काटकर नवीन परिसर का उदघाटन किया गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भरती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

59

@नैनीताल जी0बी0पन्त चिकित्सालय परिसर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन…

★महानिदेशक तारा आर्या द्वारा रिबन काटकर नवीन परिसर का उदघाटन किया गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भरती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल/ जी0बी0पन्त चिकित्सालय परिसर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन आज किया गया। जिला योजना के माध्यम से तत्कालीन डीएम धीरज गर्ब्यांल द्वारा अप्रैल 2022 में सीएमओ ऑफिस का आगणन लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया था। बता दें 2 करोड़ 42 लाख 46 हजार रुपयों की लागत से बने नवनिर्मित सीएमओ ऑफिस को वर्ष 2024 में निर्माण इकाई द्वारा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया।
वहीं शनिवार को महानिदेशक तारा आर्या द्वारा रिबन काटकर नवीन परिसर का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गणेश पूजा और सुंदरकांड भी आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ. तारा आर्य, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, डॉ. एन0एस0 गुंजियाल निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मण्डल , एच0सी0पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. तरुण कुमार टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन0सी0तिवारी, डॉ. स्वेता भंडारी, डॉ संजीव खर्कवाल, डॉ. गणेश धर्मशतु, डॉ. चंदा पंत,डॉ. आर0के0 जोशी, डॉ. राजेश ढकरियाल, डॉ. हेमन्त मर्तोलिया ,डॉ. प्रशांत कौशिक,डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. हिमांशू कांडपाल कार्यालय मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।